Thursday, August 21, 2008

जमैका की फर्राटा दौड़ों में क्लीन स्वीप

बीजिंग। वेरोनिका केंपबेल ब्राउन के बृहस्पतिवार को महिला 200 मी. दौड़ का स्वर्ण जीतने के साथ ही जमैका ने बीजिंग ओलंपिक में एथलेटिक्स की सभी चार फर्राटा दौड़ों की क्लीन स्वीप कर ली जबकि अमेरिका की पुरुष और महिला चार गुणा 100 मीटर रिले टीम को बेटन गिराने के कारण क्वालीफाइंग दौर से ही बाहर कर दिया गया। वहीं चीन [46] ने ओलंपिक में स्वर्ण पदकों के मामले में अमेरिका [29] से लगभग दोगुने की बढ़त बना ली है। ब्रिटेन आश्चर्यजनक ढंग से 17 स्वर्ण पदकों के साथ तीसरे स्थान पर बना हुआ है। रूस और आस्ट्रेलिया क्रमश: चौथे व पांचवें स्थान पर है।

ब‌र्ड्स नेस्ट स्टेडियम में क्यूबा के डेरोन रॉबल्स ने 110 मीटर बाधा दौड़ का स्वर्ण पदक 12.93 सेकंड में जीता जबकि चेक गणराज्य की बारबोरा स्पोताकोवा ने महिला भाला फेंक का स्वर्ण अपने नाम किया। पुर्तगाल के नेल्सन इवोरा ने तिहरी कूद का स्वर्ण जीता। जमैका की ब्राउन ने दो सौ मीटर रेस में तूफानी गति निकालते हुए 21.74 सेकंड का समय लेकर अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और लगातार दूसरे ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने अमेरिका की एलिसन फेलिक्स को दूसरे स्थान पर छोड़ दिया। पुरुष और महिला चार गुणा 100 मीटर रिले में बेटन गिराने के कारण अमेरिका की टीम को अयोग्य करार दी गई और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। फर्राटा दौड़ों में जमैका की पुरुष और महिला टीमों ने आसानी से अपनी हीट जीतकर फाइनल में जगह बनाई। अमेरिका के लिए एक अच्छी खबर यह रही कि उसके धावक लाशान मेरिट ने हमवतन और गत चैंपियन जैरिमी वारिनर को हराकर 43.75 सेकंड के समय के साथ 400 मी. दौड़ का स्वर्ण जीत लिया। वारिनर 44.65 सेकंड के साथ दूसरे और उनके हमवतन डेविड नेविले तीसरे स्थान पर रहे। 1988 के सियोल ओलंपिक में कनाडा के बेन जानसन को अयोग्य करार दिए जाने के बाद उस ओलंपिक में अमेरिका ने चारों फर्राटा स्वर्ण जीते थे। उसके बाद से अब जाकर जमैका ने सभी फर्राटा दौड़ों को क्लीन स्वीप किया है। अमेरिका के लिए 1980 के मास्को ओलंपिक के बहिष्कार के बाद यह पहला मौका है जब वह कोई फर्राटा दौड़ नहीं जीत पाया है। चेक गणराज्य की स्पोताकोवा ने 71.42 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता।

महिला फुटबाल में अमेरिका ने ब्राजील से छीना सोना
बीजिंग। अमेरिका ने ओलंपिक खेलों में महिला फुटबाल प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीत लिया है। अमेरिका ने स्वर्ण पदक के लिए खेले गए मुकाबले में ब्राजील को 1-0 से पराजित किया। दोनों टीमें निर्धारित समय तक गोलरहित बराबरी पर थीं। लेकिन अतिरिक्त समय में अमेरिका ने विजयी गोल दागकर स्वर्ण अपने नाम कर लिया। इससे पूर्व विश्व चैंपियन जर्मनी ने जापान को 2-0 से हराकर कांस्य पदक जीता।

साफ्टबाल में जापान ने तोड़ा अमेरिका का बर्चस्व
बीजिंग। अमेरिका की साफ्टबाल टीम ने 2000 के बाद पहली बार हार का सामना करते हुए ओलंपिक खेलों में अपना लगातार चौथा स्वर्ण पदक जीतने से वंचित हो गई। अमेरिकी टीम को जापान ने 1-3 से हरा दिया। जापान के यूकिको यूनो ने शानदार प्रदर्शन कर सिडनी ओलंपिक में 21 सितंबर 2000 के बाद पहली बार अमेरिकियों को हार झेलने पर विवश कर दिया। तब से लेकर अमेरिका ने लगातार 22 जीत दर्ज की है।

कुश्ती में रूस ने अपने नाम किया छह स्वर्ण
बीजिंग। रूस के एस मुरादोव ने ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में अपने देश के लिए छठा स्वर्ण पदक जीता। मुरादोव ने 96 किलो फ्रीस्टाइल वर्ग खिताब जीत कर अपने देश को कुश्ती पावरहाउस साबित किया। यूरोपीय चैंपियन 23 वर्षीय मुरादोव ने फाइनल में कजाकिस्तान के ताइमुराज तिजिव को हराया। रूस ने इस बार ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में तीन फ्रीस्टाइल और तीन ग्रीको रोमन कुल मिलाकर छह स्वर्ण पदक जीते। रूसी पहलवानों को सांतवा स्वर्ण पदक जीतने का सपना उस समय चूर हो गया जब 120 किलो भार वर्ग में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन बख्तियार ऐखमेदेव को पिछले ओलंपिक चैंपियन उजबेकिस्तान के अर्थर तेमाजोव ने हरा दिया। जार्जिया के रेवाजी माइंडोराशविली ने सेमीफाइनल में स्वर्ण के प्रबल दावेदार रूसी खिलाड़ी को हराने के बाद ओलंपिक कुश्ती के 84 किग्रा फ्रीस्टाइल के फाइनल में भी अपना जलवा दिखाकर सोने का तमगा हासिल किया।

कैंसर को मात दे वीज्डेन ने जीता सोना
बीजिंग। सात साल पहले ल्यूकेमिया कैंसर से ग्रस्त घोषित कर दिए जाने वाले हालैंड के तैराक मार्टेन वान डेर वीज्डेन ने ओलंपिक की मैराथन तैराकी स्पर्धा का स्वर्ण जीतकर मानवीय जिजीविषा की विजय का शानदार उदाहरण पेश किया। वीज्डेन ने खुले पानी में 10 किलोमीटर की दूरी लगभग दो घंटे में तय करते हुए बेहद नजदीकी अंतर से स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। इस स्पर्धा को ओलंपिक में पहली बार शामिल किया गया है। वीज्डेन की यह जीत यह देखते हुए करिश्माई लगती है कि उन्हें सात वर्ष पहले डाक्टरों ने कैंसर से पीड़ित घोषित कर दिया था। डाक्टरों का कहना था कि ल्यूकेमिया कैंसर से पीड़ित वीज्डेन के जिंदा रहने की उम्मीद भी बहुत कम है। लेकिन वीज्डेन ने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी पर आए इस संकट का पूरी शिद्दत और साहस के साथ सामना किया। वह न केवल इस कैंसर को मात देने में सफल रहे बल्कि उन्होंने तैराकी की सर्वाधिक मुश्किल स्पर्धा को जीतकर अपनी जिंदगी का जश्न भी मनाया।

बीच वालीबाल में चीन ने खाता खोला
बीजिंग। चेन झुई और च्यांग झी ने ब्राजील की रेनाटा रिबेरो और तालिता रोचा को 21-19, 21-17 से हराकर चीन को बीच वालीबाल में पहली बार ओलंपिक पदक दिलाया। चेन और च्यांग ने 7600 दर्शकों के सामने अपने देश के लिए कांस्य पदक जीता। चीन की तियान जिया और वांग जी फाइनल में अमेरिका की केरी वाल्श और मिस्टी मे से भिड़ेगी। अमेरिकी जोड़ी ने अब तक लगातार 107 मैच जीते हैं।

No comments: